अग्निपथ योजना: जानिए अग्निपथ स्कीम से क्यों भड़के देश के युवा

अग्नीपथ योजना: जानिए अग्नीपथ योजना से क्यों भड़के देश के युवा?

अग्नीपथ योजना को लेकर युवाओं का दिन प्रतिदिन विरोध बढ़ता जा रहा है। सेना में भर्ती के लिए किए गए नियमों में बदलाव पर आपत्ति जताई जा रही है।

सेना में भर्ती होने के चार साल पूरे होने के बाद अग्निवीरो की सेवा समाप्त करके नई भर्तियां शुरू की जाएगी।

सेवा समाप्त होने वाले 25% अग्नि वीरों को स्थाई कैडर में भर्ती किया जाएगा।

अग्नि पथ स्कीम का विरोध क्यों किया जा रहा है?

कई राज्यों के छात्र अग्नीपथ योजना पर अपना विरोध जता रहे हैं। उनका यह कहना है कि सेना में 4 साल के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी उसके बाद उन्हें सेवानिवृत्त ( Retirement) दे दिया जाएगा। जिसके बाद किसी प्रकार का कोई लाभ और पेंशन भी नहीं दिए जाएंगे।

अग्नीपथ स्कीम क्या है?

भारतीय सेना में भर्ती के नियमों को लेकर कुछ बदलाव किए गए हैं। जिसके तहत हर साल सेना में 40-45 हज़ार युवाओं की भर्ती की जाएगी। जिनकी आयु साडे 17 साल से 21 साल के बीच होगी। इन 4 सालों में सैनिकों को 6 महीने की मिलिट्री ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

सेना में भर्ती मेडिकल टेस्ट और मेरिट के आधार पर की जाएगी साथ ही 30-40 हज़ार तक मासिक वेतन भी दिया जाएगा। 4 वर्ष पूरे होने के पश्चात इन सभी सैनिकों की सेवा समाप्त हो जाएगी और फिर से नई भर्तियां की जाएंगी।
नई भर्तियों में सेवा समाप्त होने वाले 25% सैनिकों को स्थाई कैडर मैं भर्ती किया जाएगा। अन्य 75% सैनिक आगे अपने सेवा जारी नहीं रख पाएंगे उनके लिए सरकार अन्य नौकरियों शिक्षा और कारोबार में अन्य विकल्प पेश कर रही है। 


अग्निपथ योजना का उद्देश्य

अग्नीपथ योजना का उद्देश्य सैन्य बलों में अवसरों को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत सेना में लगभग 3 गुना अधिक सैनिकों की भर्ती की जाएगी। सरकार ने थलसेना वायुसेना और जल सेना मैं 4 साल के अनुबंध पर सैनिकों की भर्ती के लिए यह योजना शुरू की है। 
अग्नि वीरों के लिए क्या होगा मासिक वेतन

अग्नीपथ योजना के तहत मासिक वेतन के नियमों में भी कई बदलाव किए गए हैं।
जिसके तहत प्रथम वर्ष में अग्निवीरो को प्रति माह 30,000 तथा इन हैंड 21000 वेतन दिया जाएगा।
दूसरे वर्ष में प्रति माह 33000 तथा इन हैंड 23100 वेतन दिया जाएगा।
तीसरे वर्ष प्रति माह 36500 तथा इन हैंड 25580 वेतन दिया जाएगा।
चौथे वर्ष प्रति माह 40,000 तथा इन हैंड 28000 वेतन दिया जाएगा। 





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.