Meta:फेसबुक ने बदला अपना नाम, जानिए क्या है वजह

Meta: फेसबुक ने बदला अपना नाम और लोगो

फेसबुक (Facebook) के CEO Mark Zuckerberg ने गुरुवार को यह घोषणा की वह अपनी कंपनी का नाम बदलकर Meta Platform Inc. कर रहें हैँ। इस मौके पर मेटा का लोगो भी लांच किया गया है।

जुकरबर्ग ने कहा कि अगला प्लेटफार्म सबसे अलग होगा एक ऐसा प्लेटफार्म जिसे मेटावर्स कहते हैँ।


क्या है Metaverse?

Metaverse एक वर्चुअल जनरेटेड स्पेस है। जँहा लोग 3D में एक दूसरे के साथ जुड़ सकते हैं और मिल कर बातचीत कर सकते हैं। यानि अब फेसबुक का दायरा सोशल मीडिया तक ही सिमित नहीं रहेगा इसमें कई बिज़नेस भी शामिल हैँ जैसे- Virtual Reality Hardware and Horizen World, और वर्चुअल रियलिटी सॉफ्टवेयर भी है जो अभी भी बीटा टेस्टिंग मोड में है।

अलग दुनिया का अनुभव देगा Metaverse.

Metaverse एक ऑनलाइन स्पेस है इस स्पेस के माध्यम से लोग रियल दुनिया की तरह एक दूसरे से बातचीत कर पाएंगे और इससे आप एक वर्चुअल वर्ल्ड में भी जा सकते हैं। इसमें आप शॉपिंग भी कर सकते हैं।
Metaverse के माध्यम से आप अपना घर और गाड़ी खरीद कर उसे रियल दुनिया की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप दूसरे प्लेयर के साथ रियल वर्ल्ड की तरह बातचीत कर सकते हैं और इसमें आप वर्चुअल लैंड और डिजिटल एसेट्स को भी क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से खरीद सकते हैँ।

फेसबुक और अन्य ऐप का नाम भी बदलेंगे?

फेसबुक कंपनी ने फिलहाल सिर्फ अपनी कंपनी का नाम बदला है लेकिन फेसबुक ऐप, इंस्टाग्राम, और व्हाट्सऐप और फेसबुक मैसेंजर का नाम अभी नहीं बदला जा रहा है।

क्या है Meta का अर्थ?

जुकरबर्ग ने कहा कि Meta नाम का ग्रीक भाषा में अर्थ बीऑन्ड होता है। जिसका हिंदी में अर्थ होगा 'सीमा से पार' ऐसे में यह समझा जा रहा है कि रिकॉर्डर और मेटा कंपनी ऑफ वर्चुअल दुनिया में काफी आगे बढ़ने के बारे में विचार कर रही है। 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.