Happy Hypoxia and COVID-19
Happy Hypoxia : हाइपोक्सिया वह स्थिती है जिसमें शरीर या शरीर के अंग को पर्याप्त स्तर पर आक्सिजन नही मिल पाती है।
अर्थात रोगी के शरीर में आक्सिजन की कमी हो जाती है। और रोगी को साँस लेने में समस्या होती है। और शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं। तुरंत इलाज न मिलने पर मौत भी हो सकती हैं रोगी को इस बात का पता भी नही चलता और वह मौत के करीब चले जाते हैं इसे ही Silent Hypoxia या Happy Hypoxia कहते हैं।
हाइपोक्सिया और कोविड-19
हाल ही में आए कोरोना के कई मामलों में यह देखा गया है। रोगी के शरीर में आक्सिजन की मात्रा लगातार घट रही है। एक सामान्य व्यक्ति का आक्सिजन सैचुरेशन 95% से 98% के बीच होता है। इससे कम या ज्य़ादा होने पर खतरा बढ़ सकता है। परंतु कोविड-19 के मरीज़ो में आक्सिजन की मात्रा 70% पाई गई है कुछ रोगियो में यह 50% है। परंतु उन्हें साँस संबधी समस्या नही हो रही है यह साइलेंट हाइपोक्सिया की ओर इशारा करता है।
कोविड -19 वायरस रोगी के शरीर में धीरे-धीरे आक्सिजन की मात्रा को कम कर देता है इससे शरीर में कार्बन डाईआक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। और उसे शरीर सें निकालने में सक्षम नही हो पाते जिसकी वजह से रोगी को वेंटीलेटर की भी आवश्यकता पड़ती है। और रोगी की मृत्यु भी हो सकती है।
Nice content
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंNice information
जवाब देंहटाएंThank u..
जवाब देंहटाएं