UNESCO: यूनेस्को क्या है और कैसे काम करता है
यूनेस्को क्या है। और कैसे काम करता है
UNESCO FULL FORM:
UNESCO: (UNITED NATIONS EDUCATIONAL SCIENTIFIC AND CULTURAL ORGANISATION )
मुख्य कार्यालय: पैरिस (फ्रा़स)
अध्यक्ष: आंद्रे अजोले ।
उध्देश्य: शिक्षा एंव संस्क्रति के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से शांती और सुरक्षा की स्थापना करना है। इस संगठन में 193 सदस्य शामिल है । 11 सहयोगी और 2 पर्यवेक्षक देश भी शामिल है। इसके 27 क्लस्टर कार्यालय तथा 21 राष्ट्रीय कार्यालय हैं।
इतिहास :
1942 में द्वितीय विश्व युद्ध के समय जब धुरी राष्ट्र (नाजी जर्मनी) तथा मित्र राष्ट्र (यूरोप और उसके सहयोगी) के बीच युद्घ हो रहा था तब मित्र राष्ट्र के देशो द्वारा एक ऐसी संस्था के गठन की बात कही गई जो युद्ध की त्रासदी से होने वाले नुकसान जैसे शिक्षा व शाांति व्यवस्था को फिर से प्रोत्साहन दें सके और भविष्य में ऐसे युद्ध को रोका जा सके तब 37 देशो द्वारा 16.नवम्बर.1945 को यूनेस्को के संविधान पर हस्ताक्षर किए गए और 4.नवम्बर.1946 को लागू किया गया।
Nice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं