सेरोलॉजी सर्वे : COVID-19
सेरोलॉजी सर्वे : कोविड-19
दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलो को देखते हुए इस महामारी से लड़ने के लिए एक व्यापक नीति तैयार की गई है।
HM@Amit Shah के अनुसार सेरोलॉजी सर्वे की चर्चा पुरी होने के बाद 27 जुन से आरंभ कर दिया गया जो की NCDC (National Centre for Disease Control) और दिल्ली सरकार के द्वारा पुर्ण किया जाएगा।
ग्रह मंत्रालय ने कहा की सर्वे पुरी दिल्ली में किया जाएगा 27 जुन - 10 जुलाई तक जिसमें चुने हुए 20,000 लोगो की जाँच की जाएगी
दिल्ली मे अचानक कोरोना के बढ़ते मामलो के कारण ICMR द्धारा ( Indian Council og Medical Research) दिल्ली सरकार को महामारी को नियंत्रित करने के लिए 50,000 Antigen based Rapid Test किट की सप्लाई की जाएगी।
कैसे किया जाएगा सर्वे:
- वह व्यक्ति जो पहले इस वायरस से संक्रमित हो चुका है ऐसे व्यक्ति के रक्त का सैंपल एकत्रित कर के उसे एंटीबॉडिज़ टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
- यदि व्यक्ति IgG पॉज़िटिव पाया गया तो इसका अर्थ है की वह व्यक्ति कोरोना संक्रमित रह चुका है।और भविष्य में एंटीबॉडिज़ उसकी संक्रमण से रक्षा करेगी ।
- IgG रक्त सैंपल के तरल भाग में पाई जाती है।
- एंटीबॉडिज़ उन चुने हुए लोगो पर किया जाएगा जो वायरस से संक्रमित हो चुके है या जिनमें इस महामारी के लक्षण देखे गए है।
- अस्पताल के बेड मे वृद्धि करना
- टेस्टिगं की संख्या मे वृद्धि
- होम आइसोलेशन में आॉक्सिमीटर उपलब्ध करवाना
- प्लाज़मा थेरेपी परीक्षण
- सर्वे एंड स्क्रिनिगं करना स्रोत : PIB यह भी पढ़े : प्लाज़मा थेरेपी क्या है।
Post a Comment